Sun. Apr 20th, 2025
Google Pixel 9 series

Google Pixel 9 Series: गूगल ने अपने नए स्मार्टफोन्स की सीरीज में Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये सभी फोन अपनी बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और हाई क्वालिटी कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए, इनके सभी स्पेसिफिकेशंस और कीमतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Google Pixel 9 Series स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले – Pixel 9 और Pixel 9 Pro में 6.3 इंच का Actua OLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच का Super Actua LTPO डिस्प्ले है। Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL क्रमश: 1280×2856, 1344×2992 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं। जबकि Pixel 9 में 1080×2424 पिक्सल रिजॉल्यूशन है।

सभी फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। ब्राइटनेस की बात करें तो Pixel 9 में 2700 nits की पीक ब्राइटनेस है, वहीं Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में 3000 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए तीनों में Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है। इसके अलावा फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है।

परफॉर्मेंस – Google Pixel 9 Series में Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आते हैं, जिसमें Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर भी शामिल है। इसमें यूजर्स को 7 साल तक OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट और Pixel Drop अपडेट मिलते रहेंगे। ये सभी फोन Android 14 पर आधारित हैं। Pixel 9 में 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है, जबकि Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में 16GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है।

Also Read-Tecno Pova 6 Pro: गेमिंग के लिए एक बेहतरीन बजट फोन

बैटरी और चार्जिंग – Pixel 9 और Pixel 9 Po में 4700mAh की बैटरी दी गई है जबकि Pixel 9 Pro XL  में 5060 mAh की बैटरी है। फोन 45W के चार्जर को सपोर्ट करता है इसमें रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

कैमरा – Pixel 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। तीनों फोन में 50MP (f/1.7) का वाइड एंगल मेन कैमरा है जो OIS के साथ आता है। इसके अलावा, 48MP (f/1.7) का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में 48MP (f/2.8) का टेलीफोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है।

Variants Camera
Pixel 9 50MP+48MP, front – 10.5MP
Pixel 9 Pro 50MP+48MP+48MP, front – 42MP
Pixel 9 Pro XL 50MP+48MP+48MP, front – 42MP

 

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए तीनों फोन में 4K और 60fps का सपोर्ट है। Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में वीडियो बूस्ट की मदद से 8K और 30fps की रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। कैमरा फीचर्स में Magic Editor, Magic Eraser, और Photo One Blur जैसे एडवांस्ड टूल्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में आपको Audio Eraser फीचर भी देखने को मिलेगा।

Google Pixel 9 Series की कीमत

Pixel 9 चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है: Obsidian, Porcelain, Wintergreen और Peony। वहीं, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL Obsidian, Porcelain, Hazel और Rose Quartz रंगों में आते हैं।

Variants Price
Pixel 9 (12GB+256GB) 79,999  रूपए
Pixel 9 Pro (16GB+256GB) 1,09,999 रूपए
Pixel 9 Pro XL (16GB+256GB) 1,24,999 रूपए

 

Also Read-Smartphones Under 20000 in India

By Newz chowk

संदीप कुमार एक अनुभवी कंटेंट लेखक और पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में चार वर्षों का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने ‘Live Today News Channel’ और ‘Lokseva News’ जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स के साथ काम किया है। राजनीति, मनोरंजन और ऑटोमोबाइल जैसे विषयों पर गहराई से लिखने में माहिर हैं। जटिल विषयों को सरल और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करना इनकी विशेषता है। लेखन के अलावा संदीप को किताबें पढ़ने और नई जगहों की यात्रा करने का शौक है। इनसे संपर्क करने के लिए san.sitml@gmail.com पर मेल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *