Sun. Apr 20th, 2025
Motorola Edge 50 NeoMotorola Edge 50 Neo

Motorola ने भारत में Motorola Edge 50 Neo लॉन्च कर दिया है, जो 6.4 इंच के Super HD डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 4310mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 50MP कैमरा सेटअप और 8GB RAM/256GB स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 23,999 रूपए है और यह 24 सितंबर से फ्लिपकार्ट तथा Motorola की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आइए, इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जनते हैं।

Motorola Edge 50 Neo स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले – Motorola Edge 50 Neo में 6.4 इंच का Super HD LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें आपको 2670 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन और 460ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। डिस्प्ले AMOLED तकनीक और HDR10+ के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। स्क्रीन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 100% DCI-P3 रंग स्पेस और 10-बिट कलर डेप्थ दिया गया है जिससे आपको एक शानदार विजुअल अनुभव मिलता है।

डिजाइन – इस स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो इसमें PU/Vegan लेदर बॉडी दिया गया है, जिसका वजन 171 ग्राम है। ये डिवाइस 154.1 x 71.2 x 8.1 मिमी आयाम के साथ पेश किया गया हैं। इस डिवाइस को IP68 रेटिंग दी गई है जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रह सकता है। इसके साथ ही इसमें एक Type-C पोर्ट (USB 2.0) भी मिलता है।

परफॉर्मेंस – Motorola Edge 50 Neo में 4nm पर आधारित MediaTek Dimensity 7300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है, जो 2.5 GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड का एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें Arm Mali-G615 MC2 GPU भी है।

रैम और स्टोरेज – इस स्मार्टफोन में आपको कंपनी ने 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी है। इसके साथ ही इसमें वर्चुअल रैम की भी सुविधा दी गई है।

सॉफ्टवेयर – कंपनी ने इसमें Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम ऑफर किया है जिसमें 5 OS अपग्रेड और 5 साल की सुरक्षा पैच की सुविधा मिलती हैं।
RAM और स्टोरेज

बैटरी और चार्जिंग – इसमें 4310mAh की बैटरी है, जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह आपको लंबे समय तक बैटरी जीवन और तेजी से चार्जिंग का अनुभव प्रदान करता है।

कैमरा– Motorola Edge 50 Neo में Sony LYTIA 700 लेंस के साथ 50MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) है। इसके अलावा, इसमें 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है और 10MP का टेलीफोटो कैमरा, जो 3x ऑप्टिकल जूम और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है, जिसमें OIS भी है, जबकि फ्रंट में 32MP का ऑटोफोकस कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ कंपनी ने पेश किया है।

नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी – मोटोरोला एज 50 नियो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax 2.4 GHz | 5 GHz | 6 GHz
(Wi-Fi 6E), Bluetooth 5.3 की सुविधा दी गई है।

Motorola Edge 50 Neo की कीमत और उपलब्धता

इस फोन की 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रूपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन 24 सितंबर से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे नॉटिकल ब्लू, लैटे, ग्रिसेल रंगों में खरीदा जा सकता है।

Also Read


Motorola Edge 50 Pro: 50MP कैमरा और 18 मिनट में फुल चार्ज! जानें इसकी कीमत

15 मिनट में 50% चार्ज! Motorola Edge 40 Neo के दमदार फीचर्स ने मचाया तहलका

Motorola Moto G54: 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत

By Newz chowk

संदीप कुमार एक अनुभवी कंटेंट लेखक और पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में चार वर्षों का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने ‘Live Today News Channel’ और ‘Lokseva News’ जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स के साथ काम किया है। राजनीति, मनोरंजन और ऑटोमोबाइल जैसे विषयों पर गहराई से लिखने में माहिर हैं। जटिल विषयों को सरल और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करना इनकी विशेषता है। लेखन के अलावा संदीप को किताबें पढ़ने और नई जगहों की यात्रा करने का शौक है। इनसे संपर्क करने के लिए san.sitml@gmail.com पर मेल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *