Sun. Apr 20th, 2025
Royal Enfield Guerrilla 450Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड भारत में बहुत जल्द अपनी अपकमिंग बाइक गुरिल्ला 450 को लॉन्च करने वाली है। भारत में रॉयल एनफील्ड लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, इसके दमदार लुक और सॉलिड बॉडी के चलते रॉयल एनफील्ड का रुतबा आज भी बरकरार है।

बदलते दौर में आए दिन कई एडवांस फीचर्स से लैस बाइक्स मार्केट में लॉन्च हो रही है। जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक बाइक्स का क्रेज है तो वहीं अब पेट्रोल बाइक्स में भी इलेक्ट्रिक फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, जो लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो रहे हैं। तो चलिए रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 Design

गुरिल्ला 450 एक शानदार बाइक होने वाली है। जिसे एडवांस फीचर्स और परंपरा के बीच तालमेल बनाते हुए डिजाइन किया गया है। बाइक का लुक काफी शार्प और आकर्षक होने वाला है। सड़क पर रफ्तार भरने में इसका कोई जवाब नहीं होगा। इसकी एयरोडायनेमिक बॉडी और मस्कुलर फ्यूल टैंक इसे रोड पर एक अलग पहचान देगी। इसमें LED हेड लाइट्स और टेल लाइट्स हैं, जो बाइक के लुक को और एनहांस कर देंगे।

बाइक में आपको एडवांस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा जो राइडर को स्पीड, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन व अन्य इंडिकेटर्स की जानकारियां प्रदान करेंगे। इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक, फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा राइड मोड्स, स्लिप, असिस्ट क्लच, ब्लूट्थ, 17-इंच अलॉय व्हील्स जिस पर ट्यूबलेस टायर लेगे होंगे।

Also Read- Royal Enfield Hunter 450

Royal Enfield Guerrilla 450 Engine

इंजन की बात करें तो हमेशा की तरह रॉयल एनफील्ड ने इसमें पावरफुल इंजन दिया है। इसमें 450cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो 40Bph और 40Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

इसके अलावा इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ें जाने की उम्मीद है। वहीं Royal Enfield Guerrilla 450 की टॉप स्पीड 170 (Kmph) के आसपास होगी।

Royal Enfield Guerrilla 450 Price and Mileage

बाइक की कीमत 2.40 से 2.60 लाख (एक्स शोरूम) के करीब होने की उम्मीद है। इसे जुलाई 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। अगर माइलेज की बात करें तो 25-30 KM/L का माइलेज दे सकती है।

वर्तमान में गुरिल्ला 450 के समान बाइक्स

  • Triumph Speed ​​400
  • Keeve K300 N
  • Honda CB300R

निष्कर्ष

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 लुक और सॉलिड बॉ़डी के लिए जानी जाएगी। गुरिल्ला 450 दमदार बाइक होगी है जिसमें 450cc BS6 फेज 2 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। पावरफुल इंजन के साथ सड़कों पर रफ्तार भरने में इसका कोई जवाब नहीं होगा। बाइक में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कुल मिलाकर रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 क्लासिक, बेहतर परफोर्मेंस और एडवांस फीचर्स से लैस एक पावरफुल बाइक होने वाली है। जो कंपनी के रुतबे में चार चांद लगाएगी।

Also Read-Royal Enfield Scrambler 650 

Also Read-Bajaj Freedom 125: गजब माइलेज के साथ लॉन्च हुई दुनिया की पहली CNG बाइक, कीमत भी बेहद कम

By Newz chowk

संदीप कुमार एक अनुभवी कंटेंट लेखक और पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में चार वर्षों का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने ‘Live Today News Channel’ और ‘Lokseva News’ जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स के साथ काम किया है। राजनीति, मनोरंजन और ऑटोमोबाइल जैसे विषयों पर गहराई से लिखने में माहिर हैं। जटिल विषयों को सरल और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करना इनकी विशेषता है। लेखन के अलावा संदीप को किताबें पढ़ने और नई जगहों की यात्रा करने का शौक है। इनसे संपर्क करने के लिए san.sitml@gmail.com पर मेल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *